Labels

Friday, April 23, 2021

काश मेरा मन करता

काश मेरा मन करता,
किसीको जाकर गले लगा लूं,
लेकिन ये कम्बक्त करोना ने,
प्यार को बैन कर दिया है।

काश मेरा  मन करता,
मैं जीवन को जीकर देखूं,
लेकिन ये कम्बक्त करोना से,
हर दिन मर जाता हूं।

काश मेरा मन करता,
किसी की हसी देखूं,
लेकिन ये कम्बक्त करोना ने,
सब का चहरा ढक दिया है।

काश मेरा मन करता,
खुली हवा में घूम आऊं,
लेकिन ये कम्बक्त करोना ने,
मुझे कैद कर दिया है।

काश मेरा मन करता,
कि मुझमे साहस जागे,
हर नियम को मैं तोड़ दूं,
और जिंदगी पूरी तरह से जी लूं।

No comments: